समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संविदा पर (आउट सोर्सिग) के माध्यम से जिला समन्वयक एम०आई०ए० एवं ई०एम०आई०एस० इंचार्ज को नवीन मानदेय दिये जाने के सम्बन्ध में

समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संविदा पर (आउट सोर्सिग) के माध्यम से जिला समन्वयक एम०आई०ए० एवं ई०एम०आई०एस० इंचार्ज को नवीन मानदेय दिये जाने के सम्बन्ध में

महोदय,

आप अवगत हैं कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जनपदों में संचालित गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने एवं प्रबन्धन कार्यों के समुचित अनुश्रवण के उद्देश्य से संविदा पर आउट सोर्सिंग से (जेम पोर्टल से चयनित सेवाप्रदाता के माध्यम से) जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), जिला समन्वयक (निर्माण), जिला समन्वयक (एम०आई०एस०) एवं ई०एम०आई०एस० इंचार्ज के वर्तमान में रिक्त पदों तथा भविष्य में रिक्त होने वाले पदों पर चयन की प्रक्रिया, उनके लिये योग्यता, अनुभव, आयु सीमा तथा मानेदय के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत पत्रांकः अधि०/जि०स० चयन/ 6571/2022-23 दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 द्वारा विस्तृत निर्देश प्रेषित किये गये थे।

उक्त संदर्भ में कतिपय जनपदों द्वारा वर्तमान में पूर्व से कार्यरत जिला समन्वयक / ई०एम०आई०एस० इंचार्ज के मानदेय निर्धारण के सम्बन्ध में गार्ग निर्देशन की अपेक्षा की जा रही है।