दारू के नशे में स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, करने लगा बहकी-बहकी बात, देखे वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक प्राथमिक विद्यालय में एक अध्यापक शराब के नशे में स्कूल आ पहुंचे। जिसके बाद वे स्कूल के अंदर अनाप-सनाप बकने लगे। शराबी टीचर का वीडियो भी वायरल हुआ है।
वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि वे कैसे बहकी, बहकी सी बात कर रहे हैं। वे कह रहे है सरकार पगार दस तारीख तक भी दे तो कई परवाह नहीं, वे तो सुबह-सुबह मंडी में जाकर हजार-पंद्रह सौ कमा कर लेकर चले आते हैं। वहीं उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की बात कही है।