तदर्थ शिक्षकों का बकाया भुगतान नहीं तो नौ से धरना

तदर्थ शिक्षकों का बकाया भुगतान नहीं तो नौ से धरना

लखनऊ, प्रदेश में सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के 2044 तदर्थ शिक्षकों का शासनादेश जारी होने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं हुआ है। तदर्थ शिक्षकों ने सभी डीआईओएस को ज्ञापन देकर कहा है कि यदि नौ दिसंबर तक उनका भुगतान नहीं होता है तो वह धरना देने के लिए बाध्य होंगे।

शासन ने नौ नवंबर को आदेश जारी कर तदर्थ शिक्षकों का बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया था। इस क्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव की ओर से भी सभी डीआईओएस को निर्देश जारी कर दिया गया। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी इसके बारे में निर्देश दिए गए। इसके बाद भी अभी तक तदर्थ शिक्षकों के बकाया भुगतान को जारी करने की कार्यवाई नहीं की गई है। ब्यूरो