दुखद 😢 : ऑटो की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की हुई मौत

ऑटो की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की हुई मौत

झींझक, रसूलाबाद-झींझक रोड पर ऑटो की टक्कर से घायल हिसावां निवासी बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। हैलट में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

मंगलपुर थाना के हिसावा निवासी शैलेंद्र सिंह (45) रसूलाबाद के महेरा स्थित सोनकली जूनियर विद्यालय में शिक्षक थे। झींझक में किराए के मकान में रहकर रोजाना स्कूल जाते थे। गुरुवार को शैलेंद्र बाइक से स्कूल जा रहे थे। 

जैतीपुर गांव के पास ऑटो की टक्कर लगने से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें एंबुलेंस से झींझक सीएचसी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेजा। वहां से भी कानपुर के लिए रेफर कर दिया। हैलट की इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मृतक की पत्नी दीपा, बेटी रिद्धि (8) व सिद्धि (4) का रो-रो कर बुरा हाल है। निरीक्षक मंगलपुर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि कानपुर में ही पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।