टेबलेट के लिए सरकारी सिम दिया जाए: संघ
सरकारी विभागों को तरह स्कूलों को दिए टैवलेट के लिए सरकारी सिम दिया जाए। शिक्षक अपनी आईडी पर सिम क्यों लेगा? हमें विभिन्न रजिस्टर के डिजिटाइजेशन में कोई दिक्कत नहीं है।
किंतु शिक्षकों को बिना 31 EL, दूसरे शनिवार का अवकाश, हाफ सीएल की सुविधा दिए हम रियल टाइम उपस्थिति नहीं कराएंगे। वहीं 10-15- मिनट देरी होने पर शिक्षक को अनुपस्थित करके वेतन न काटा जाए।
डॉ दिनेश चंद्र शर्मा, अध्यक्ष,
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ