Bihar : अपहरण को शर्ट पर लिखा लाइव, फिर बच गई जिंदगी; तो यह थी बीपीएससी टीचर की पकड़ौआ शादी की कहानी

Bihar : अपहरण को शर्ट पर लिखा लाइव, फिर बच गई जिंदगी; तो यह थी बीपीएससी टीचर की पकड़ौआ शादी की कहानी

 शिक्षक ने कहा कि अपहरण के बाद उसे डर था कि कहीं उसकी हत्या न कर दी जाए। इसलिए मैं अपनी शर्ट (कमीज) पर घटना की जानकारी लिख रहा था।

वैशाली में बीपीएससी परीक्षा देकर शिक्षक बने गौतम कुमार पकड़ौआ शादी के बाद सामने आ चुके हैं। पुलिस ने हाजीपुर कोर्ट में उनका बयान करवाया। कोर्ट ने बयान लेने के बाद पुलिस अभिरक्षा में शिक्षक को घर भेज दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षक ने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला था। शिक्षक ने कहा कि अपहरण के बाद उसे डर था कि कहीं उसकी हत्या न कर दी जाए। इसलिए मैं अपनी शर्ट (कमीज) पर घटना की जानकारी लिख रहा था। अपहरण करने वाले उसे लेकर चौक-चौराहे से गुजर रहे थे मैं उसका नाम अपनी शर्ट पर लिख रहा था। 

शिक्षक बोले- मैं यह शादी नहीं करूंगा

शिक्षक ने कहा कि मेरी हत्या के बाद पुलिस आरोपियों तक आसानी से पहुंच गए और उनके पर्याप्त सबूत मिल सकते इसलिए मैंने ऐसा किया। अपने अपहरण का पूरा कहानी शर्ट पर लिखने के बाद शिक्षक गौतम कुमार ने बताया कि मेरी जबरन शादी करवाई की। अपराधियों ने मेरी बेहरमी से पिटाई भी की। इसके बाद जबरदस्ती शादी करवा वे लोग मुझे गाड़ी से छोड़ कर चले गए थे। 

इतना ही नहीं मेरा फोटो वायरल करके मेरी पूरी किरकिरी कर दी गई। मेरा इमेज पूरा खराब कर दिया गया मेरी इच्छा है कि मैं यह शादी नहीं करूंगा। मुझे डर है कि मेरा स्कूल आरोपियों के घर के पास है। और वह लोग मुझे धमकी भी दे रहे हैं। मेरी शादी बंदूक की नोक पर कराई गई है। मेरी मर्जी से शादी नहीं हुई है। लड़की और उसके भाई लोग इस शादी से नाखुश थे। 

सात लोग आए थे अपहरण करने, एक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, इस मामले में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कांड में शामिल और लोगों कि गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। यह घटना पकड़ौवा विवाह का है। अपहरण करने वाले बोलेरो गाड़ी से सात की संख्या में आए थे। गिरफ्तार ब्रजभूषण प्रसाद उर्फ भूषण राय पर आरोप है कि वह लड़का को गाड़ी में चढ़ा रहे थे। वह लड़की के चाचा हैं। अपहरण के बाद लड़के को बरामद किया गया और न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया गया। उसका 164 का बयान न्यायालय में कराया गया है। 

जानिए क्या है मामला

बता दें कि बीपीएससी की परीक्षा पास शिक्षक बने गौतम कुमार का पकड़ौआ विवाह करवा दिया गया था। आरोप है कि लड़की पक्ष ने शिक्षक को स्कूल से ही अगवा किया। गांव लाकर बंदूक के बल पर शादी करवा दी। इतना ही नहीं विरोध करने पर शिक्षक की बेरहमी से पिटाई भी कर दी। इधर, स्कूल प्रबंधन और परिजनों ने शिक्षक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। शिक्षक नहीं मिले तो परिजनों ने आक्रोशित होकर महुआ-ताजपुर रोड को जाम कर दिया और जमकर बवाल करने लगे थी।