फेशियल रिकॉग्निशन बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम के सम्बन्ध में AD बेसिक लखनऊ (षष्ठ मंडल), BSA बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली ध्यान दें

AD बेसिक लखनऊ (षष्ठ मंडल), BSA बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली ध्यान दें

1️⃣ फेशियल रिकॉग्निशन बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों में उपलब्ध टैबलेट के द्वारा शिक्षक वा छात्र उपस्थिति कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे दिए गए थे परंतु अभी जनपदों में App पर रजिस्ट्रेशन की प्रगति न्यून है।

2️⃣ यह स्थिति खेद जनक है। संगठनों द्वारा यह नॉरेटिव फैलाया जा रहा है कि अटेंडेंस के लिए सिम खरीदने की अनिवार्यता है जबकि ऐसा नहीं है टैबलेट में इंटरनेट चलाने के लिए किसी अन्य डिवाइस से हॉटस्पॉट के द्वारा भी इंटरनेट चलाया जा सकता है। अतः आवश्यक है कि शिक्षकों से संवाद कर इस स्थिति से निकलें।

3️⃣ चूंकि यह CM Dashboard से जुड़ने को प्रक्रिया में है, इसके अनुपालन का कोई विकल्प नहीं है।