962 आगनबाड़ी केंद्रों में होगा प्री-प्राइमरी क्लास का संचालन

962 आगनबाड़ी केंद्रों में होगा प्री-प्राइमरी क्लास का संचालन

एटा, जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं संचालन की तैयारी बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से की जा रही है। उसके लिए परिषद की ओर से आंगनबाड़ी केन्द्रों में पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही है। जिनके माध्यम से केन्द्र में आने वाले बच्चों को शिक्षा दी जाएगी।

सामुदायिक गतिविधि जिला समन्वयक अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के 962 आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का संचालन किया जाना है। इसके लिए चार तरह की 96,503 पुस्तकें आंगनबाड़ी केन्द्रों में भेजी जा चुकी है। 

एनवीटी की 12,844 पुस्तकें भी जल्द पहुंचाई दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केन्द्रों में प्री-प्राइमरी क्लास संचालन के लिए पांच तरह की पुस्तकें बच्चों को दी जाएगी, जिनका पठन-पाठन कार्यकर्त्रियों, सुपरवाजर के माध्यम से कराया जाएगा है। 

डीसी ने बताया कि चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रों में 36,449 बच्चे तीन से छह वर्ष पंजीकृत हैं। केन्द्रों में प्री-प्राइमरी क्लास संचालन के लिए कार्यकर्त्रियों, सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। जिससे केन्द्रों में आने वाले 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सुगमता से प्री-प्राइमरी की शिक्षा ग्रहण करायी जा सके। केंद्रों में 12,844 एनवीटी की पुस्तकें पहुंचना बाकी है।