शिक्षक विहीन स्कूलों में एकमात्र शिक्षामित्र संवार रही 88 बच्चों का भविष्य, पढिए पूरी सूचना

शिक्षक विहीन स्कूलों में एकमात्र शिक्षामित्र संवार रही 88 बच्चों का भविष्य, पढिए पूरी सूचना

हापुड: हापुड़ शहरी क्षेत्र के डायट परिसर स्थित देवकी कन्या प्राईमरी पाठशाला में शिक्षक ही तैनात नहीं है। यहां एकमात्र शिक्षामित्र 88 बच्चों की पढ़ाई करा रही है। शिक्षक की तैनाती नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।शहरी क्षेत्र हापुड़ के परिषदीय सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। यहां के स्कूलों में शिक्षक बहुत कम हैं।

स्कूलों में वर्षों से शिक्षकों की तैनाती तक नहीं हुई है। रिटायर होने के कारण स्कूलों में शिक्षकों की संख्या घटती और जा रही है। डायट परिसर स्थित देवकी कन्या प्राईमरी पाठशाला में शिक्षक ही तैनात नहीं है। यहां स्कूल में 88 बच्चे शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 

88 बच्चों को केवल एक शिक्षामित्र पढ़ा रही है। जबकि आरटीई के तहत 30 बच्चों पर एक शिक्षक की तैनाती जरूरी है। स्कूल में शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित चल रही है। सभी कक्षाओं को केवल शिक्षामित्र पढ़ा रही है।

शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। व्यवस्था बनाकर स्कूलों में शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। शिक्षकों की कमी के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।