लापरवाही बरतने पर 72 बीएलओ का वेतन रोका

लापरवाही बरतने पर 72 बीएलओ का वेतन रोका

प्रयागराज, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी बीएलओ सक्रिय नहीं हैं। इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से आई शिकायतों के बाद एसीएम-द्वितीय ने 72 बीएलओ का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। वहीं निर्वाचन कार्यालय ने जिले भर से ऐसे बीएलओ की सूची मांगी है।

मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में पांच दिन का विशेष अभियान भी चलाया गया। इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा में तमाम बूथों पर बीएलओ गायब रहते हैं और मतदाताओं को जाने पर फॉर्म भी नहीं देते।

इसकी शिकायत एसीएम-द्वितीय तक पहुंची। लगातार शिकायतों पर उन्होंने कार्रवाई का निर्देश दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पांडेय ने बताया कि इन बीएलओ की प्रगति बेहद खराब रही है। ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है। 

उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से ऐसे बीएलओ की सूची मांगी गई है। निर्वाचन का काम सबसे ऊपर है। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।