शिक्षक भर्ती के अवशेष 6470 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ
प्रयागराज, 12460 सहायक शिक्षक भर्ती के अवशेष चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्त का रास्ता साफ हो गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने सोमवार को सूबे के 51 बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है
कि चयनितों की सूची वेबसाइट पर 27 दिसंबर तक अपलोड कर दी जाए, ताकि भर्ती में बचे 6470 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जा सके। उन्होंने 30 दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरित करने का आदेश दिया है।

%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
