उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा निर्गत 25 प्रतिशत से अनधिक (अवशेष पैनल) के विभिन्न विषयों के उपश्रेणी/विशेष श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग के सम्बंध में, देखें यह विज्ञप्ति
आदेश संख्याः सामान्य- 1 (प्रथम)/71/2023-24, दिनाँक 22 दिसम्बर, 2023
विज्ञप्ति
शासनादेश संख्या-858/15-05-2023-1600 (279)/2021, दिनॉक 31 मार्च, 2023 के अनुक्रम में शिक्षा निदेशक (मा० ), उत्तर प्रदेश द्वारा गठित समिति के माध्यम से विज्ञापन संख्या- 01/2021 (प्रशिक्षित स्नातक) एवं 02/2021 (प्रवक्ता) के अन्तर्गत उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा निर्गत 25 प्रतिशत से अनधिक (अवशेष पैनल) के विभिन्न विषयों के उपश्रेणी/विशेष श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग दिनाँक 03 जनवरी, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक शिक्षा निदेशालय, उ०प्र०, प्रयागराज में निर्धारित की गयी है।
काउन्सिलिंग में उपस्थित होने वाले उपश्रेणी/विशेष श्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा अपना कटआफ (गुणांक), आरक्षणवार/उपश्रेणीवार रिक्त पदों का विवरण एवं निर्देश विभागीय वेबसाइट- http://madhyamikshiksha.upsdc.gov.in पर देखा जा सकता है।
(सुरेन्द्र कुमार तिवारी), अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश
पृष्ठांकन संख्याः सामान्य- 1 (प्रथम)/7470-76/2023-24, दिनांक 22 दिसम्बर, 2023