यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे की जाएगी निगरानी

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे की जाएगी निगरानी

प्रयागराज, यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए बोर्ड की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए उसको डबल लॉक वाले स्ट्रांग रूम में रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से स्ट्रांग रूम की निगरानी 24 घंटे रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही बोर्ड मुख्यालय की ओर से परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम की औचक जांच की जाएगी।

 यूपी बोर्ड परीक्षा की सुचिता बनाए रखने और नकल माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए बोर्ड की तरफ से कई तैयारियां की जा रही है। विशेष रूप से परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसको लेकर सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल ने मंगलवार को सभी जिलों के डीआईओएस के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके निर्देश दिए। जिससे परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को बढ़ाया जा सके।