मिड डे मील योजना की सूचना न देने वाले 194 विद्यालयों पर होगी कार्रवाई
प्रयागराज, मिड डे मील यानी मध्याह्न भोजन योजना में कितने विद्यार्थियों ने खाना खाया, कितने अनुपस्थित रहे, इसकी जानकारी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी की थी। मगर जब फोन किया गया तो जिले के 194 विद्यालयों ने एक से 30 नवंबर के मध्य फोन कॉल ही रिसीव नहीं किया।
इस पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी बीईओ को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि फोन न उठाने वाले परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बता दें कि मध्याह्न भोजन योजना के सुचारू संचालन के लिए इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) आधारित मॉनीटरिंग की जा रही है। प्रतिदिन भोजन न बनने तथा आईवीआरएस फोन कॉल रिसीव न करने वाले विद्यालयों की सूचना वेबसाइट पर दर्ज रहती है।
एमडीएम संबंधी वेबसाइट का उपयोग करने के लिए यूजर नंबर एवं पासवर्ड शासन स्तर पर उपलब्ध कराया गया था। लेकिन जिले के 194 परिषदीय विद्यालय इसकी सूचना नहीं दे रहे हैं।