निरीक्षण में स्कूल में मिली खामियां, 10 शिक्षकों का वेतन प्रतिबंधित

निरीक्षण में स्कूल में मिली खामियां, 10 शिक्षकों का वेतन प्रतिबंधित

ज्ञानपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने मंगलवार को डीघ ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय खरगपुर का औचक निरीक्षण किया। इसमें तीन शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे। विद्यालय में छात्र उपस्थिति सुधरने तक सभी 10 शिक्षकों व अनुदेशकों का वेतन रोक दिया।

बीएसए सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर कंपोजिट विद्यालय खरगपुर पहुंचे। बच्चे प्रार्थना कर रहे थे। विद्यालय में कार्यरत 10 शिक्षकों में पांच अनुपस्थित मिले। शिक्षक प्रियंका, स्वर्णमा श्रीवास्तव, विनय कुमार बिना सूचना के ही गैरहाजिर थे। विद्यालय में 300 बच्चे पंजीकृत हैं। उसमें से महज 90 ही उपस्थित थे। 

शैक्षिक गुणवत्ता भी ठीक नहीं पाई गई। निपुण बच्चों की संख्या कम थी। इसके चलते सभी 10 शिक्षकों का वेतन बाधित किया गया। बीएसए ने शिक्षकों को हिदायत दिया कि वह विद्यालय में समय से आएं और जाएं। पठन-पाठन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।