विसंगतियाँ/प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में आने के कारण डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा पुनः आकलन कराये जाने के सम्बन्ध में विद्यालयों की सूची जारी, देखें पूरी लिस्ट
👉 विद्यालयों की सूची यहाँ से करें डाउनलोड
🚨 कृपया सभी डायट प्राचार्य, बसिक शिक्षक अधिकारी एवं डायट प्रवक्ता -
डायट प्रशिक्षुओं द्वारा किये गये आकलन के सम्बन्ध में विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से कतिपय विसंगतियाँ /प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में आये है।
डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा पुनः आकलन कराये जाने का निर्णय लिया गया है । जिन विद्यालयों में आकलन पुनः किया जाना है, उनकी सूची संलग्न है | जिन विद्यालयों में आकलन दोबारा किया जाना है उनकी संशोधित सूची email पर भेजी गई है |
अतः सभी डायट प्राचार्य, बसिक शिक्षक अधिकारी एवं डायट प्रवक्ता अपने स्तर से नियमित मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
22 दिसम्बर से शुरू ये आकलन दोबारा किए जाना शुरू करें और अगले 5 दिन में सभी विद्यालयों में पूरी सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ आकलन किया जाना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
अपर राज्य परियोजना निदेशक।