भारत व रूस के मध्य होगा विद्यार्थियों और शिक्षकों का आदान-प्रदान

भारत व रूस के मध्य होगा विद्यार्थियों और शिक्षकों का आदान-प्रदान

आगराः डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को रूस के मास्को स्टेट इंस्टीट्यूट आफ इंटरनेशनल रिलेशंस विश्वविद्यालय के साथ मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया।

 दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य विद्यार्थियों व शिक्षकों का आदान-प्रदान, संयुक्त शोध परियोजनाओं का परिचालन व सांस्कृतिक आदान-प्रदान होगा। इससे भारतीय छात्र रूस जाकर रूसी भाषा और रूसी छात्र यहां आकर हिंदी सीख सकेंगे। उन्हें आवास की सुविधा मिलेगी, ट्यूशन फीस नहीं ली जाएगी।

ऑनलाइन मोड में हुए कार्यक्रम में कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि भारत व रूस के मध्य सदैव से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। एमओयू के माध्यम से हमारे पारस्परिक संबंधों को और ऊर्जा मिलेगी। दोनों देशों को एक-दूसरे की संस्कृति, परंपरा व अकादमिक क्षेत्र में हो रहे ज्ञान के प्रवाह को समझने में सहायता मिलेगी। 

मास्को स्टेट इंस्टीट्यूट आफ इंटरनेशनल रिलेशंस विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति (वाइस रेक्टर) ईगर पुतनीसेव ने कहा कि उनके विश्वविद्यालय में अनेक विद्यार्थी हिंदी, उर्दू बांग्ला व अन्य भारतीय भाषाएं सीखते हैं। 

भाषाएं सीखकर वह विभिन्न दूतावासों में रोजगार भी प्राप्त करते हैं। भारत में डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, उनके साथ एमओयू करने वाला पहला विश्वविद्यालय है। पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को उनके विश्वविद्यालय द्वारा डी लिट से सम्मानित किया जा चुका है। 

एमओयू पर कुलपति प्रो. आशु रानी, कुलसचिव डा. राजीव कुमार व केएमआइ के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर, रूसी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति ईगर पुतनीसेव और भाषा संकाय की अध्यक्ष नतालिया चेज ने हस्ताक्षर किए। प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, डा. प्रदीप कुमार, डा. आदित्य प्रकाश, अनुज गर्ग, अंगद मौजूद रहे।

अंग्रेजी में अनुवाद देखें 👇

There will be exchange of students and teachers between India and Russia

Agra: Dr. Bhimrao Ambedkar University on Friday signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Moscow State Institute of International Relations University of Russia.

There will be exchange of students and teachers, conduct of joint research projects and cultural exchange between the two universities. With this, Indian students will be able to go to Russia and learn Russian language and Russian students will be able to come here and learn Hindi. They will get accommodation facilities and tuition fees will not be charged.

In the program held in online mode, Vice Chancellor Prof. Ashu Rani said that India and Russia have always had friendly relations. Our mutual relations will get further energy through the MoU. It will help both the countries to understand each other's culture, tradition and flow of knowledge in the academic field.

Vice-Rector of Moscow State Institute of International Relations University Egor Putnisev said that many students in his university learn Hindi, Urdu, Bengali and other Indian languages.

By learning languages ​​they also get employment in various embassies. Dr. Bhimrao Ambedkar University is the first university in India to sign an MoU with them. Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh has been awarded D.Litt by his university.

Vice Chancellor Prof. on the MoU. Ashu Rani, Registrar Dr. Rajeev Kumar and KMI Director Prof. Signed by Pradeep Sridhar, Pro Vice-Chancellor of the Russian University Egor Putnisev and Chairperson of the Faculty of Languages ​​Natalia Chase. Per Vice Chancellor Prof. Ajay Taneja, Dr. Pradeep Kumar, Dr. Aditya Prakash, Anuj Garg, Angad were present.