जयंती पर स्कूल-कॉलेजों में दिखी रन फॉर यूनिटी की झलक
कासगंज, जनपद के शिक्षण संस्थानों में भारत रत्न व देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। शिक्षण संस्थानों में भारत रत्न पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर देश की एकता व अखंता बनाए रखने की शपथ ली व रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ।
मंगलवार को सोरों के एनआर पब्लिक स्कूल में प्रबंधक डा. विवेक राजपूत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य एसपी राजपूत, शिक्षक कुलदीप शर्मा, पीसिंह राजपूत, भूपेंद्र कुमार मौजूद थे। सोरों के गांव कादरबाड़ी में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ।
शिक्षकों व विद्यार्थियों ने सुबह प्रभात फेरी निकाली। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक घनेंद्र त्रिवेदी, लक्ष्मीदेवी, सुनील कुमार, सुहेल अहमद आदि मौजूद थे।
मानपुर नगरिया में हरी झंडी दिखा दौड़ का शुभारंभ- न्यौली
मानपुर नगरिया स्थित शेरवानी इंटर कॉलेज में सरदार पटेल की जयंती पर रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य माजिद खान ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, डा. रामबरन सिंह, देवकरन मौर्य, श्रवण कुमार कुशवाहा, कुंदन सिंह, अभिषेक कुमार, शशीबाला, रीतू गुप्ता, अनुपम यादव आदि उपस्थित रहे
पटियाली में ली गई एकता व अखंडता की शपथ- पटियाली
भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर नगर पंचायत कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए अधिसासी अधिकारी सर्वेश शुक्ल ने अधीनस्थों को शपथ दिलाई। इस मौके पर रूप किशोर, अंकित माथुर, असलम, अगन मिश्र, कमर महबूब, अंकित दीक्षित आदि मौजूद रहे।