स्कूल के गेट पर लटका ताला, गेट के बाहर खड़े बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल, पढ़ें पूरा मामला
केराकत स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विद्यालय के गेट पर बच्चों को साइकिल लेकर खड़ा होना व स्कूल के अध्यापक का इंतजार करना बना चर्चा का विषय। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
इस प्रकार के वायरल आडियों को देखने के बाद यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि “शिक्षा में सुधार हो या ना हो” “शिक्षक समय से स्कूल आये, या ना आये” “मगर शिक्षक खातों में महीने की सैलेरी जरूर आना चाहिए”बताते चलें कि जहाँ एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार लगातार शिक्षा विभाग को लेकर कार्य कर सभी लोगों जागरूक कर रही है वहीं दूसरी तरफ एक स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्कूल में लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जो बना हुआ है चर्चा का विषय। बताया जा रहा हैं कि जब मीडियाकर्मी विद्यालय के गेट पर पहुंचे तो गेट पर ताला लटका हुआ मिला।
जहाँ प्रधानाध्यापक समेत एक भी अध्यापक विद्यालय पर नही उपस्थित मिले। वहीं विद्यालय में पढ़ाई करने वाले सभी बच्चे सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर विद्यालय पहुंच गये किन्तु गेट पर ताला लगा होने के कारण सभी बच्चे विद्यालय के बाहर सड़क के किनारे खड़े होकर अध्यापक का आने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए।
आखिर ऐसे गैर जिम्मेदार प्रधानाध्यापक और अध्यापक पर कब और किस तरह की उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी। देखना दिलचस्प होगा। जब इस संबंध में केराकत खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश कुमार झाँ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लापरवाह प्रधानाध्यापक व अध्यापक को नोटिस जारी कर करवाई सबसे पहले करते हैं।
और साथ ही उस विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगने की बात से अवगत कराया। और कहां की हम इस पर त्वरित कार्यवाही करते हैं।