हाजिरी से छूट के लिए मंजूरी जरूरी

हाजिरी से छूट के लिए मंजूरी जरूरी

लखनऊ, सचिवालय के समस्त विभागों के कार्मिकों को अब बायोमीट्रिक हाजिरी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। विशेष परिस्थितियों में यदि किसी कार्मिक को इस हाजिरी से छूट दिलानी हो तो विभागाध्यक्ष का अनुमोदन लिया जाना अनिवार्य होगा। विभागाध्यक्ष के अनुमोदन की प्रति सचिवालय प्रशासन को भेजना होगा।

सचिवालय प्रशासन के प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक ने इसका आदेश सोमवार को जारी किया। इसमें लिखा है कि बायोमीट्रिकडिवाइसेस कुछ तकनीकी कारणों से क्रियाशील नहीं हो पाने के कारण इस माह इस आधार पर वेतन देने में छूट दी गई है।