ज्योति मौर्य मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे निलंबित
लखनऊ, बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या के पति के साथ विवादों में फंसे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे शुक्रवार को निलंबित कर दिए गए। शासन ने उनके खिलाफ विभागीय जांच कराने के आदेश भी दिए हैं।
डीजी होमगार्ड बीके मौर्या की रिपोर्ट के आधार पर जेल एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने मनीष दुबे को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए थे।
होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे फिलहाल महोबा में तैनात हैं। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। ज्योति के पति आलोक मौर्या के आरोपों के बाद उन्हें गाजियाबाद से महोबा स्थानान्तरित किया गया था। आलोक ने डीजी होमगार्ड्स को पत्र लिखकर मनीष पर गंभीर आरोप लगाए थे।