नये युग का पाठ्यक्रम आज की जरूरत योगी

नये युग का पाठ्यक्रम आज की जरूरत योगी

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें नए युग के पाठ्यक्रम को साथ लेकर चलना होगा। यदि हम आधुनिक तकनीक के कोर्स संचालित करने में पिछड़ जाएंगे तो हमारे युवा रोजगार की तलाश में भटक जाएंगे। इससे अर्थव्यवस्था और समाज पर बुरा असर पड़ेगा।

बुधवार को वह गाजियाबाद के काइट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ही बात करें तो हम निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के मामले 40-50 साल पीछे हो गए। जिन प्रदेशों ने सबसे पहले इस तरह कॉलेज शुरू किए, वहां की अर्थव्यवस्था बेहतर रही।

उन्होंने जोर देकर कहा कि जब अर्थव्यवस्था बिगड़ती है तो प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल होता है। परिवारवाद पनपता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े छह साल पहले प्रदेश का नौजवान अपनी पहचान के संकट से गुजर रहा था। 

वह अपने आप को यूपी का बताने के संकोच करता था। लेकिन, हमने चीजों को बदला है। आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश देश के पहले और दूसरे नंबर की प्रतिस्पर्धा कर रहा है। देश में आठवें-दसवें नंबर की यूपी की अर्थव्यवस्था आज टॉप पर पहुंचने की होड़ में है। आज कोई पहचान का संकट नहीं है।