आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर शिक्षक ने ठगे रूपये
जैथरा, आंगनवाड़ी में नौकरी दिलवाने के नाम पर महिला से हजारों रुपये ठग लिए। नौकरी और आवास न मिलने पर पीड़िता ने आईजीआरएस के तहत शिकायत की। जांच के बाद पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
थाना जैथरा के गांव कल्याणपुर निवासी उमा भारती ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पति मजदूरी करती है। परिवार कच्चे घर में रहता है और छप्पर पड़ा हुआ है। उन्हें आंगनवाड़ी में नौकरी निकलने की जानकारी हुई, जिसके बाद पीड़िता डीएम कार्यालय पर पहुंची। आरोप है कि वहां बाहर खड़े आरोपी संतोष निवासी दतौली थाना मलावन से मुलाकात हुई। उन्होंने खुद को सरकारी शिक्षक बताया।
आरोप है कि उन्होंने झांसा दिया कि नौकरी लगवाने के लिए रूपये लगते हैं। वह उनके स्कूल से फार्म भरवा देंगे और आंगनवाड़ी में अच्छे पद पर नौकरी और पीएम आवास दिलवा देंगे। पीड़िता आरोपी के झांसे में आ गई और आरोपी को हजारों की नकदी कैश, बैंक के जरिए खाते में डालकर दे दी थी।
कुछ महीने के बाद ही नौकरी लगवाने का झांसा दिया। पीड़िता के घर पर जांच के लिए एक महिला, दो पुरूष भी पहुंचे थे। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। उसके बाद से आरोपी ने नंबर उठाना बंद कर दिया। नौकरी नहीं लगी है। आरोप है कि व्हाटस एप पर कॉल की थी।
उस नंबर पर कॉल उठाने पर आरोपी धमकी दे रहा है और झूठे मामले में फंसाने की बात कह रहा है। पीड़िता ने आईजीआरएस के तहत शिकायत की। जैथरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।