कार्यालय पर चस्पा नहीं की परीक्षा केन्द्रों की सूची
एटा, बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए शासन से जारी हुई सूची शनिवार को डीआईओएस कार्यालय चस्पा नहीं की गई। कार्यालय पर सूची देखने आने वाले स्कूल के कर्मचारी, प्रधानाचार्य परेशान देखे गए। उसके बाद भी 35 स्कूलों ने आपत्ति, प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए।
डीआईओएस कार्यालय ने बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 82 केन्द्रों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों को लेकर आपत्ति होने पर 29 नवंबर तक प्रत्यावेदन देने की तिथि निश्चित की गई है। शनिवार को सुबह से दोपहर बाद तक स्कूल कर्मचारी, प्रधानाचार्य कार्यालय पर सूची देखने पहुंचते रहे। कार्यालय पर बोर्ड परीक्षा केन्द्रों की सूची चस्पा न होने पर वह परेशान देखे गए। उसके बाद कार्यालय में बोर्ड परीक्षा केन्द्र सूची की जानकारी देने वाला कोई नहीं था।
जिस पर सूची में नाम न होने पर आपित्त दर्ज कराने आए लोग अपना प्रत्यावेदन डाक में देकर वापस चले गए। शनिवार के बार रविवार, सोमवार का अवकाश होने के कारण 28 नवंबर को कार्यालय खुलेगा। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। इस तरह आपत्ति, प्रत्यावेदन देने वालों को दो दिन ही मिलेंगे। वहीं स्कूल संचालाकों ने विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।
परीक्षा केन्द्र सूची कार्यालय पर चस्पा कराने के निर्देश दे दिए गए थे। शनिवार को कार्यालय में सूची चस्पा दोपहर तक न होने की जानकारी नहीं है। हो सकता है उसके बाद सूची चस्पा कर दी गई हो। आपित्त देने वाले 29 नवंबर तक दे सकते हैं।
चंद्रकेश सिंह, डीआईओएस, एटा।