ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा लापता, अपहरण की रिपोर्ट दर्ज

ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा लापता, अपहरण की रिपोर्ट दर्ज

बदायूं:- सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक ने दो लोगों के खिलाफ बहन के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसकी बहन 10 नवंबर को मोहल्ले की ही एक शिक्षिका के यहां टयूशन पढ़ने गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो उसने शिक्षिका के घर जाकर जानकारी ली लेकिन उसने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया।

इसके बाद उसने बहन को रिश्तेदारी तलाशा, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। दो दिन बाद वह फिर से शिक्षिका के पास गया तो उन्होंने कहा कि एक नंबर है, जिस पर छात्रा बात करती है। दो दिन में वह घर आ जाएगी। अब तक उसकी बहन घर नहीं लौटी है। पुलिस ने आरोपी आसिफ और महिला शिक्षक नूरी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है। संवाद