बच्चे से स्कूल में झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल
प्राथमिक विद्यालय सिमरा बहोर नगला में बच्चे से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सहायक अध्यापक बच्चे को साफ-सफाई का निर्देश देता दिख रहा है। एक बच्चा झाड़ू लगा रहा है। इधर, प्रधानाध्यापिका स्मृति का कहना है कि उनके पास बीएसए का आदेश है कि स्कूल में बच्चों से ही सफाई कराई जाए।
वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी भानू शंकर गंगवार ने बताया कि एक आदेश के तहत बच्चे और शिक्षक सामूहिक रूप से विद्यालय की सफाई कर सकते हैं।
यदि एक बच्चे को आदेश देकर सफाई करवाई जा रही है तो इसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कक्षा तीन की छात्रा खुशी और सुमित्रा ने बताया कि हम लोगों से मास्टर साहब झाड़ू लगवाते हैं।
यह स्थिति तब है, जब हर ग्राम पंचायत में सफाईकर्मी तैनात हैं। बच्चे विद्यालयों में ज्ञानार्जन करने करने जाते हैं, लेकिन उनसे झाड़ू लगवाने जैसी घटनाएं आए दिन अक्सर सामने आती रहती हैं। इनसे न सिर्फ बच्चों का मनोबल कम होता है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की असली तस्वीर दिखाती हैं।