बेसिक के अध्यापकों की पदोन्नति के लिए तैयार कराई जाएगी वरिष्ठता सूची

बेसिक के अध्यापकों की पदोन्नति के लिए तैयार कराई जाएगी वरिष्ठता सूची

इटावा : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेशानुसार पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची तैयार कराई जाएगी। यदि पूर्व में जारी वरिष्ठता सूची त्रुटिपूर्ण है तो नियमानुसार संशोधन कर नवीन वरिष्ठता सूची को ससमय (19 नवंबर तक) पोर्टल पर अपलोड कराया जाएगा।

बीएसए डा. राजेश कुमार ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की समस्याओं यथा पदोन्नति हेतु जारी वरिष्ठता सूची, चयन वेतनमान, बिना कारण बताओ नोटिस के शिक्षकों के वेतन अवरुद्ध किए जाने सहित अन्य समस्याओं के संबंध में बीएसए से मुलाकात की। 

बीएसए ने कहा, अगस्त में जिन्होंने सेवाकाल के 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं और उनका चयन वेतनमान लगना है, उन सभी शिक्षकों का माह दिसंबर में चयन वेतनमान लग जाएगा।

अंग्रेजी में अनुवाद देखें 👇

Seniority list will be prepared for promotion of basic teachers

Etawah: As per the orders of Secretary Basic Education Council, seniority list will be prepared for promotion. If the seniority list released earlier is erroneous, then the new seniority list will be amended and uploaded on the portal timely (by November 19) as per the rules.

BSA Dr. Rajesh Kumar assured the teachers' delegation. Under the leadership of District President of Uttar Pradesh Primary Teachers Association, Vinod Kumar Yadav, the delegation met BSA regarding the problems of teachers like seniority list issued for promotion, selection pay scale, blocking of salaries of teachers without show cause notice and other problems. .

BSA said, all those teachers who have completed 10 years of service in August and their selection pay scale is to be announced, will get their selection pay scale in the month of December.