राज्यकर्मियों को दिवाली से पहले महंगाई भत्ता व 6908 रुपये बोनस

राज्यकर्मियों को दिवाली से पहले महंगाई भत्ता व 6908 रुपये बोनस

लखनऊ:- प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे के रूप में बोनस दिया है। 

इसके अतिरिक्त 4 फीसदी महंगाई भत्ता भी मिलेगा। बोनस के रूप में 6908 रुपये मिलेंगे।

इसका फायदा 14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा। 

सरकार के एलान के मुताबिक अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस और सभी राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने से यह 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। इस वृद्धि का लाभ करीब 10 लाख राज्यकर्मियों, आठ लाख शिक्षकों और पेंशनरों को मिलेगा।