वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षा मित्रों के मानदेय भुगतान हेतु पंचम किश्त की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षा मित्रों के मानदेय भुगतान हेतु पंचम किश्त की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षा मित्रों के मानदेय भुगतान हेतु पंचम किश्त की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।

उपर्युक्त विषयक अपने कार्यालय पत्रांक-शि०नि० (बे0)/नियोजन/50202- 5/2023-24, दिनांक 11.10.2023 का कृपया सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष पंचम किश्त की वित्तीय स्वीकृति जारी करने का अनुरोध किया गया है।

2- सूच्य है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुदान संख्या-71 के लेखाशीर्ष- "2202- 01-102-23-20-सहायता अनुदान- सामान्य (गैर वेतन) " मद में शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान हेतु 16300.00 लाख का प्रावधान किया गया है, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में धनराशि रू0 2716.66 लाख की वित्तीय स्वीकृति शासनादेश संख्या- .1/302126/2023 दिनांक 17.04.2023, द्वितीय किश्त के रूप में धनराशि रू0 2716.66 लाख की वित्तीय स्वीकृति शासनादेश संख्या-1 /326296/2023 दिनांक 02.06.2023, तृतीय किश्त के रूप में धनराशि रू0 2716.67 लाख की वित्तीय स्वीकृति शासनादेश संख्या-1/354523/2023 दिनांक 24.07.2023 एवं चतुर्थ किश्त के रूप में धनराशि रू0 2716.67 लाख की वित्तीय स्वीकृति शासनादेश संख्या-1 / 388287/2023 दिनांक 15.09.2023 द्वारा निर्गत की गयी है।

3- इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि पंचम किश्त के रूप में धनराशि रू० 2716.67 लाख रूपये सत्ताईस करोड़ सोलह लाख सड़सठ हजार मात्र) की वित्तीय स्वीकृति श्री राज्यपाल निम्नलिखित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान करते है: