अब 1762 पदों पर होगी एमटीएस और हवलदार भर्ती
प्रयागराज:- कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2023 के तहत 1762 पदों पर भर्ती होगी। विज्ञापन में संभावित पदों की संख्या 1558 थी।
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों से रिक्त पदों की सूचना मिलने के बाद अंतिम संख्या जारी की गई है। कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 14 सितंबर तक कराई गई थी। 1762 पदों में से अनारक्षित वर्ग में 871, ओबीसी 404, ईडब्ल्यूएस 177, एससी 157 व एसटी के 153 पद शामिल हैं।