सिम, इंटरनेट के लिए प्रति टैबलेट मिलेंगे 1500 रुपये

सिम, इंटरनेट के लिए प्रति टैबलेट मिलेंगे 1500 रुपये

मैनपुरी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने स्कूलों को मिलने वाले टैबलेट्स के संचालन के संबंध में गाइड लाइन जारी की है। परिषदीय स्कूलों के प्रधानाचार्य या वरिष्ठ सहायक अध्यापक को विभागीय कार्यों के लिए टैबलेट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

टैबलेट्स के लिए इंटरनेट और सिमकार्ड खर्च के रूप में प्रति टैबलेट 1500 और दो टैबलेट पर 3 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। ये रुपये कंपोजिट ग्रांट से खर्च होंगे।

इस संबंध में सभी बीएसए को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को उपलब्ध कराए जा रहे टैबलेट के लिए सिम कार्ड एवं इंटरनेट की सुविधा को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है। 

सरकार के निर्देश पर नवंबर से मार्च 2024 तक का इंटरनेट व्यय और सिम कार्ड खरीदने के लिए कंपोजिट ग्रांट का प्रयोग होगा। सिम कार्ड एवं इंटरनेट की सुविधा उपरोक्त अवधि के लिए एक टैबलेट पर अधिकतम 1500 रुपये तथा दो टैबलेट पर अधिकतम 3 हजार रुपये खर्च करने की अनुमति दी गई है। 

इसका समायोजन विद्यालय को मिलने वाली कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा। सिम की खरीद स्थानीय स्तर पर मोबाइल नेटवर्क कनेक्टविटी की उपलब्धता के आधार पर होगी। विद्यालय अवधि में प्रधानाचार्य और वरिष्ठतम सहायक अध्यापक की कस्टडी में टैबलेट रहेंगे।