बिना अनुमति गैरहाजिर रहने पर सहायक अध्यापक निलंबित, BSA ने की कार्रवाई

 

बिना अनुमति गैरहाजिर रहने पर श्रावस्ती के सहायक अध्यापक निलंबित, BSA ने की कार्रवाई

 आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि श्रावस्ती जिले के ब्लाक गिलौला के प्राथमिक विद्यालय भदौरा के सहायक अध्यापक प्रशांत मिश्र के खिलाफ बिना अनुमति स्कूल से गैरहाजिर रहने की शिकायत मिली थी। डीएम व बीएसए श्रावस्ती को जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। जांच में शिकायत सही मिलने पर बीएसए अमिता सिंह ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है।

संवाद सूत्र, गोंडा। बिना अनुमति लगातार स्कूल से गैरहाजिर रहने पर श्रावस्ती के सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। आयुक्त देवीपाटन मंडल के आदेश पर बीएसए ने की कार्रवाई की है।



आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि श्रावस्ती जिले के ब्लाक गिलौला के प्राथमिक विद्यालय भदौरा के सहायक अध्यापक प्रशांत मिश्र के खिलाफ बिना अनुमति स्कूल से गैरहाजिर रहने की शिकायत मिली थी। डीएम व बीएसए श्रावस्ती को जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। जांच में शिकायत सही मिलने पर बीएसए अमिता सिंह ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है।


आयुक्त ने कहा कि सभी कर्मचारी सक्षम स्तर से अनुमति लेने के बाद ही अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित हो अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने सदर तहसील के सुभागपुर में निर्माणाधीन मंडलीय लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। भवन निर्माण के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मंडल प्रदीप कुमार यादव, सीडीओ एम. अरून्मोली उपस्थित रहीं


सड़क निर्माण में लाएं तेजी

आयुक्त देवीपाटन मंडल ने कार्यालय सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली सड़क, जलजीवन मिशन व मनरेगा की समीक्षा की। सड़क निर्माण में तेजी लाने के साथ ही जलजीवन मिशन की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने कहा कि मनरेगा की शिकायत पर जांच कराकर त्वरित कार्रवाई करें।