इंस्पायर अवॉर्ड दस हजार रजिस्ट्रेशन
लखनऊ, इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना में प्रदेश में लखनऊ मण्डल से सर्वाधिक 10127 नामांकन हुए हैं। इसमें हरदोई के 787 स्कूलों के 3338 बच्चों ने नामांकन किया है। लखनऊ के 441 स्कूलों के 1764 बच्चों ने नामांकन किया है। लखीमपुर से 1600,उन्नाव से 1558, सीतापुर से 469 और रायबरेली से 565 नामांकन हुए हैं।
मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना में नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितम्बर थी। राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी से देश भर से 60 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया जाएगा।

%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
