निदेशक माध्यमिक शिक्षा को अंतिम मौका
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीआईओएस जौनपुर व निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं पेंशन विभाग प्रयागराज को याची को तीन सप्ताह में ग्रेच्युटी पर बकाया दो लाख से अधिक ब्याज का भुगतान करने का अंतिम अवसर दिया है। साथ ही कहा है कि आदेश का पालन नहीं किया गया तो दोनों अधिकारी छह नवंबर को अवमानना आरोप निर्मित करने के लिए उपस्थित होंगे।