छात्रा ने ननिहाल में फांसी लगाकर की आत्महत्या
एटा, बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा का शव कमरे में लटका मिला। घरवालों के अनुसार उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। दो दिन पहले मोबाइल छीन लिया था। ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को तहरीर का इंतजार है।
जिला फिरोजाबाद थाना फरिहा के गांव सुनाव निवासी अंजली (18) पुत्री मुनेश ननिहाल थाना बागवाला के गांव दुनइया में रहकर पढ़ाई करती थी। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और बागवाला स्थित कॉलेज में पढ़ती थी।
नाना राधाकृष्ण के अनुसार ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। गुरुवार रात अंजली ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह घरवालों ने शव कमरे में लटका देखा। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
नाना की मानें तो दो दिन पहले मामी ने अंजली से मोबाइल फोन ले लिया था। एसएचओ बागवाला नरेश सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।