शनिवार को लखनऊ में हुए कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किए गए एटा के शिक्षकगण।
एटा, बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ और मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय निपुण कार्यशाला श्री कल्याण सिंह हैबिटैट सेंटर अलीगढ़ में हुई। इसमें एटा के पांच शिक्षक सहित प्रदेश के अन्य जिलों से आए 250 प्रतिभागियों को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सम्मान पत्र वितरण किया।
दो दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा राज्यस्तरीय शैक्षिक समागम के आयोजन को मिशन शिक्षण संवाद टीम और शिक्षकों की भी सराहना की जिन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के अतिरिक्त स्वयं के प्रयास से विद्यालय को बेहतर बनाया।
कार्यशाला में उत्कृष्ट, नवाचारी शिक्षक ओमबीर सिंह सहायक अध्यापक यूपीएस पिदौरा मारहरा, रामशंकर शाक्य प्रभारी प्रधानाध्यापक यूपीएस पंचमपुर शीतलपुर, पढ़ाई से प्रतियोगिता में कविता सिंह सहायक अध्यापिका, निहारिका वर्मा सहायक अध्यापक यूपीएस भूपालपुर, निधौलीकलां, एटा एडमिन विकास मिश्रा (एआरपी) को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यशाला में इन शिक्षकों ने शैक्षिक अनुभव प्रदेशभर के शिक्षकों से साझा किये। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहें हैं। शिक्षकों ने बताया अब वह कार्यशाला में सीखे गए अनुभवों को मिशन शिक्षण संवाद की जनपद टीम में जुड़े साथियों, शिक्षकों के साथ साझा करेंगे। इससे विद्यालयों को इन शैक्षिक नवाचारों का लाभ मिल सके।