राहत: ऐप से अब घर बैठे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
लखनऊ, अब आयुष्मान कार्ड के लिए लोगों को अस्पताल या किसी दूसरी जगह पर दौड़ भाग करने नहीं जाना पड़ेगा। अब घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड आसानी से बन सकेगा। बस इसके लिए व्यक्ति को एनरॉयड मोबाइल पर प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड करना होगा।
उस पर एप पर मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी मिलेगी। फिर उसे लॉगिन करके आयुष्मान कार्ड स्वयं व किसी व्यक्ति के सहयोग से मोबाइल पर ही बना सकते हैं। यह जानकारी सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने शुक्रवार को दी।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि लाभार्थी को सबसे पहले https//play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp पर जाना होगा। एप इंस्टाल करने के बाद दिए गए ऑप्शनों को भरते जाना है।
नोडल अधिकारी डॉ. संदीप सिंह ने बताया कि इसके तहत कुल 2250 बीमारियों का इलाज निशुल्क होता है।