आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा नियमावली तैयार करने के निर्णय का स्वागत

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा नियमावली तैयार करने के निर्णय का स्वागत

 लखनऊ, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से मोर्चा की मांग पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा संबंधी नियमावली बनाए जाने का स्वागत किया है। साथ ही मांग की ऐसे कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची बनाकर उन्हें विनियमित करने का भी प्रावधान उसमें जोड़ा जाए। 

मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र व महामंत्री शशि कुमार मिश्रा ने प्रदेश सरकार से मांग की कि विभागों में सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर संवर्गों का पुनर्गठन किया जाए। साथ ही महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों का भुगतान किया जाए। विभाग एवं निगमों के कर्मचारियों के मांगों पर पूर्व की बैठकों में लिए गए निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद घटक संगठन के अध्यक्ष सुरेश रावत व महामंत्री अतुल मिश्रा मुख्यमंत्री से मांग की है कि वेतन विसंगतियां, रिक्त पदों पर भर्ती व पदोन्नतियां अक्टूबर में अवश्य पूरी की जाएं। उन्होंने सिंचाई, केजीएमयू, चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण विभागों की सेवा नियमावलियों का प्रख्यापन तत्काल कराये जाने की भी मांग उठाई है।