छात्र नाटकीय ढंग से पांच दिन बाद मिला

छात्र नाटकीय ढंग से पांच दिन बाद मिला

शिकोहाबाद, 19 अक्टूबर को गायब छात्र पांच दिन बाद रेलवे स्टेशन के पास मिल गया। उसने अपहरण की कहानी बताई और चकमा देकर छूटकर आने की बात कही। पुलिस ने छात्र से पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया।

नीलम पत्नी रोशन लाल निवासी नौशहरा का बेटा जीतू (14) नगर के एक स्कूल में पढ़ने के लिए गया था। उसके बाद से वह गायब हो गया था। खोजबीन के बाद छात्र नहीं मिला तो उसकी मां ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को पुलिस मामले की जांच कर रही थी। 

साथी छात्रों से भी पूछताछ हो रही थी तभी छात्रों ने बताया कि छात्र जीतू स्टेशन रोड स्थित एके कालेज के निकट खड़ा हुआ है। स्कूल के प्रबंधक, पुलिस ने उसे स्टेशन के पास से पकड़ लिया। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। छात्र ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग नशीला पदार्थ खिलाकर ले गए थे लेकिन बाद में वह उनके चंगुल से छूटकर चला आया। 

इस बारे में प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि उसकी बात से लगता है कि वो खुद कहीं चला गया था। वहीं जानकारी में आया कि वह पबजी गेम भी खेलता था। ऐसे में लग रहा है कि छात्र झूठ बोल रहा है तथा परिजनों को भी वो गुमराह कर रहा है। छात्र के मिलने से परिवार भी खुश नजर आए।