आज खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

आज खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

लखनऊ:- प्रदेश में मंगलवार 31 अक्तूबर को स्कूल- कॉलेज खुलेंगे और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सुबह विद्यालयों में प्रार्थना सभा से पहले रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा।

 इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता व अखंडता से संबंधित प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी डीआईओएस व बीएसए को इसके लिए विस्तृत निर्देश दिए हैं। बता दें कि शासन की ओर से जारी छुट्टियों के कैलेंडर में 31 अक्तूबर को पटेल जयंती का अवकाश घोषित है।