11788 पदों पर होगी एमटीएस-हवलदार भर्ती

11788 पदों पर होगी एमटीएस-हवलदार भर्ती

प्रयागराज:- कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार परीक्षा 2022 के पदों की संख्या जारी कर दी है।

इसके माध्यम से कुल 11788 पदों पर भर्ती होगी। इनमें अनारक्षित के 5098, ओबीसी 3157, एससी 1437, ईडब्ल्यूएस 1245 व एसटी के 851 पद भरे जाएंगे। एमटीएस में 18 से 25 आयुवर्ग में 8519 व 18 से 27 आयुवर्ग में 2740 पदों पर भर्ती होगी जबकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में हवलदार के 529 पद भरे जाएंगे।

आवेदन के समय पदों की संभावित संख्या 11409 बताई गई थी। हालांकि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों से अंतिम रूप से जो सूचना प्राप्त हुई है उसमें पदों की संख्या में 379 का इजाफा हुआ है।

विभागीय परीक्षा के लिए मांगे गए आवेदन

एसएससी ने जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिवीजन क्लर्क ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2019, 2020, 2021 एवं 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन दो नवंबर की रात 11 बजे तक होंगे।