सितंबर में फिर एक्टिव होगा मॉनसून, दिल्ली में आज तेज हवाएं तो UP में हल्की बारिश, जानें देशभर का मौसम
राजधानी दिल्ली की बात करें तो नए महीने की शुरुआत तेज हवाओं के साथ हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज (1 सितंबर) दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. हालांकि बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. जानें देशभर में मौसम का हाल।
अगस्त के महीने में इस साल बारिश बेहद कम हुई. भारत में साल 1901 के बाद से अगस्त के महीने में इस बार सबसे कम बारिश दर्ज की गई. हालांकि सितंबर के पहले हफ्ते में दक्षिण पश्चिम मॉनसून फिर से सक्रिय हो सकता है. इससे देश के मध्य व दक्षिणी राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एनसीआर में शामिल यूपी के इलाकों में आसामना साफ रहेगा. बहराइच, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, मोतीपुर, नौगढ़ समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
लखनऊ की बात करें तो आज, मुख्यतः आसमान साफ रहेगा और दोपहर या शाम में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम के दोनों रूप देखने को मिल सकते हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली के सटे और अन्य इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. नोएडा हो या गाजियाबाद, एनसीआर में शामिल यूपी के इलाकों में आसामना साफ रहेगा. बहराइच, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, मोतीपुर, नौगढ़ समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
लखनऊ की बात करें तो आज, मुख्यतः आसमान साफ रहेगा और दोपहर या शाम में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।