NIPUN BHARAT : बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 22 सितम्बर, 2023
🌄 एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷 दिनांक 22.09.2023 सप्ताह 09 दिवस 4 🔘 बेसिक ग्रुप 📋भाषा
🕰️ सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि)
आज बच्चों से उनकी मनपसंद कविता / गाना सुनें।
🕰️ बातचीत (5मिनट) साँप और नेवला कहानी के चित्र पर चर्चा करें। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें। https://youtu.be/gwlnUH69_D0
🕰️ कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)
साँप और नेवला कहानी बच्चों को हाव-भाव से सुनाएँ और कहानी पर चर्चा करें। https://youtu.be/gwlnUH69_D0
🕰️ ध्वनि चेतना (20मिनट) अक्षर कूद
जमीन पर कुछ खाने बनाकर उनमें कुछ अक्षर लिखें एक-एक करके बच्चों का नाम लें और अक्षर बोलें, घेरे में खड़े बच्चे बारी-बारी उस अक्षर पर कूदें और उस अक्षर से शुरू होने वाले दो शब्द बताएँ
🕰️ लेखन (10 मिनट) चित्र कार्ड पर चर्चा करें और एवं उनका नाम लिखने के लिए कहें।
📊 गणित
⏲️ संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय (10 मिनट) बच्चों के साथ बड़े समूह में चर्चा करें कि ऐसी कौन-कौन-सी सब्ज़ियाँ हैं जो ज़मीन के नीचे और कौन-सी ज़मीन के ऊपर उगती हैं। उन सब्ज़ियों के नाम बताएँ ।
⏲️ गणितीय बातचीत (15 मिनट) 1-50 तक की संख्याओं के बीच 2 जोड़ के शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें और बच्चों के हल करने के तरीके पर चर्चा करें। https://youtu.be/rv6gAiZMXKk
⏲️ संख्या पहचान (20 मिनट) बड़े समूह में 30-50 तक संख्या चार्ट वाचन पैटर्न के साथ । https://youtu.be/mqz5ZCE9MOE
⏲️ मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) दो अंकीय जोड़ के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें। सवाल को मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करें https://youtu.be/o4APY4lLmMo?feature=shared
🌄 एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷 दिनांक 21.09.2023 सप्ताह 09 दिवस 3 🔘 एडवांस ग्रुप 📋 भाषा
🕰️ सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) कुछ बच्चों से पूर्व में की गई गीत/ कविता करवाने के लिए प्रेरित करेंऔर उन्हें करने के लिए कहें
🕰️ बातचीत-(10 मि) शिक्षक बच्चों से पूछें कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं और क्यों?
🕰️ कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
कहानी को बच्चे समूह में पढ़ने का अभ्यास करें। चुप्पी की टूटी चुप्पी बच्चों द्वारा हाव- भाव से कहानी पढ़कर सुनाने के लिए कहें। https://youtu.be/tF09jGLiBok
🕰️ शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) रसोई-घर में हमें कौन-कौन से बर्तन देखने को मिलते हैं, उसकी एक सूची बनाएँ।
🕰️ लेखन (15 मिनट) चुप्पी शब्द सुनकर आप के मन में कौन-कौन से शब्द आ रहे हैं. उसको कॉपी / बोर्ड पर चुप्पी की टूटी चुप्पी वाक लिखने को कहें। कॉपी / बोर्ड पर लिखे गए शब्दों से नए वाक्य बनाकर लिखने को कहें
📊 गणित
📉 गणितीय बातचीत (10 मिनट) अनुमान लगाकर बताने को कहें, 15 अगस्त के लगभग कितने दिन बाद 26 जनवरी आता है?
⏲️ संख्या पहचान (10 मिनट) स्केल या इंच टेप में दिखाकर बताएँ कि 1 सेंटीमीटर कितना बड़ा होता है। इसके बाद अलग-अलग वस्तुओं की लम्बाई, चौड़ाई और मोटाई सेंटीमीटर में मापने को कहें।
⏲️ शाब्दिक सवाल(20 मिनट) एक साबुन की कीमत 25 रुपये हैं बताएँ, ऐसे हीं 3 साबुन की कीमत कितनी होंगी? https://youtu.be/UlStWV7Owoc
⏲️ अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (20 मिनट) अलग-अलग आकार की आकृतियाँ बनाने के लिए कहें। बनी हुई आकृतियों से अलग-अलग पैटर्न बनाने को कहें। https://youtu.be/3cR5vsVxZ6c