प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष फिर निलंबित, BSA के खिलाफ शिक्षकों से बजवायी गयी तालियाँ, भरी सभा में अपमानित करने का आरोप

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष फिर निलंबित, BSA के खिलाफ शिक्षकों से बजवायी गयी तालियाँ, भरी सभा में अपमानित करने का आरोप

बदायूं, बीएसए स्वाती भारती ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा को फिर से निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में उसावां बीआरसी पर उपस्थिति देने के निर्देश दिये हैं। बीएसए ने मामले की जांच के लिए के बीईओ जगत, समरेर एवं उसावां के लिए संयुक्त रूप से जांच अधिकारी नियुक्त किया है। निलंबन के पीछे सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के बीएसए कार्यालय पर धरने में ज्ञापन के समय बीएसए से प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग करने व अपमानित करना प्रमुख कारण बना।

जगत ब्लॉक के संविलियन विद्यालय आरिफपुर नवादा के प्रधानाध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा मंगलवार को बीएसए स्वाती भारती को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले। विद्यालय में तीन दिन से मिड डे मील का वितरण भी नहीं किया गया था। विद्यालय में छात्र उपस्थिति भी काफी कम थी। इसके साथ ही चार सितंबर के लिए बीएसए कार्यालय में बिना किसी अनुमति के धरना प्रदर्शन किया गया था। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। धरने में ज्ञापन लेने के लिए बीएसए को मंच पर बुलाकर प्रदेशध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा पूर्व में जिलाध्यक्ष को निलंबित करने के मामले में अपमानित किया गया। इस मामले में बीएसए ने पूरा षडयंत्र संजीव शर्मा का मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। बीएसए इससे पूर्व दो अगस्त को विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षिका की शिकायत के क्रम में भी संजीव को निलंबित कर चुकी हैं।

प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई को भेजा पत्र

चार सितंबर के लिए बीएसए कार्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा बदायूं पहुंचे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने जब बीएसए ज्ञापन लेने पहुंची तो पूर्व में संजीव शर्मा का बीएसए द्वारा किये गये निलंबन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत गलत हरकत थी। बीएसए ने आहत होकर प्रदेशध्यक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई को संभल बीएसए को पत्र भेजा है। प्रदेश अध्यक्ष की तैनाती संभल जिले के एक स्कूल में है।

शिक्षकों से बजवायीं गईं तालियां

प्रदेशध्यक्ष जब बीएसए के प्रति बोल बिगड़ रहे थे उस दौरान शिक्षकों ने भी तालियां बजाकर बीएसए को अपमानित करने का काम किया। बीएसए ने इस पूरे प्रकरण से महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं अन्य उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। संजीव कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष का कहना है कि शीघ्र ही प्रदेश भर के शिक्षक बीएसए की के विरुद्ध बदायूं पहुंचेंगे। 10 सितंबर को लखनऊ में बैठक बुलाई है।

आरिफपुर नवादा स्कूल प्रधानाध्यापक संजीव शर्मा अनुपस्थित थे। तीन दिन से मिड डे मील का वितरण नहीं हुआ। चार अगस्त को कार्यालय परिसर में बिना अनुमित के धरना दिया। उनकी शह पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। संजीव शर्मा को निलंबत कर इस मामले की जानकारी डीजी, डीएम संग संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। 

- स्वाती भारती, बीएसए