BPSC RESULT : अब इस तारीख तक आएगा बिहार शिक्षक भर्ती का परिणाम, देखें

आयोग ने कहा- 1 लाख 70 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 15 अक्टूबर तक

कक्षा 1 से 12 तक के 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अब 15 अक्टूबर तक जारी होगा। पहले 30 सितंबर तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य था। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम अब अक्टूबर के मध्य तक आने की संभावना है। अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षक अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अब समाप्त हो गया है। 

आयोग सभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रिपोर्ट की समीक्षा करेगा। दूसरी तरफ आयोग ने प्राथमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में त्रुटिपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने वाले अभ्यर्थियों को राहत दी है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि यदि किसी प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेज त्रुटिपूर्ण या अपठनीय है तो वह 21 से 25 सितंबर तक इसमें संशोधन कर सकते हैं।