शिक्षा में खामी को मैकाले नीति दोषी
लखनऊ। गुरु, शिष्य सम्बंध कल और आज के साथ हिन्दी की दशा और दिशा विषय संगोष्ठी हुई। यूपी बेसिक शिक्षा के विधि सलाहकार देव प्रताप सिंह के आवास पर शिक्षक दिवस और हिन्दी दिवस पर हुई गोष्ठी की अध्यक्षता भारतीय संस्कृति-साहित्य संस्थान अध्यक्ष डॉ. अरुणेन्द्र त्रिपाठी ने की।