राष्ट्रीय शिक्षा नीति की हर बात होगी शामिल, शिक्षकों के लिए भी काफी अहम होगा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति की हर बात होगी शामिल
पीएम श्री योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की हर बात शामिल होगी। यह स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में मदद करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन और अनुकरणीय स्कूल के रूप में सामने आएंगे। विद्यालयों में शिक्षा प्रदान करने में एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला तरीका इस्तेमाल किया जाएगा। सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित, प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण में सीखने एवं अलग अनुभव प्रदान करने वाली अच्छी ढांचागत व्यवस्था एवं समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इसमें स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने सहित बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाएगा।