पेंशनरों को छठे वेतनमान का एरियर मिले

पेंशनरों को छठे वेतनमान का एरियर मिले

लखनऊ:- ईपीएस 95 और सेवानिवृत्त समिति के संयुक्त तत्वावधान में आवश्यक वस्तु निगम मुख्यालय में बुधवार को एक सभा हुई। अध्यक्षता राज शेखर नागर ने की। 

पदाधिकारियों ने न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी व राज्य सरकार से छठे वेतनमान के एरियर्स भुगतान की मांग की।