सीएम की समीक्षा : बेसिक शिक्षा विभाग समेत प्रमुख विभागों में रिक्तियों की संख्या
🛑 माध्यमिक शिक्षा विभाग में समूह क के 96, समूह ख के 3172, समूह ग के 41136 और समूह घ के 22230 पद रिक्त हैं।
🛑 बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के 51112, खंड शिक्षा अधिकारी के 34, कनिष्ठ सहायक के 875 और परिचारक के 3919 पद रिक्त हैं।
🛑 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में विभिन्न पद भरने के लिए अधियाचन आए हैं, चल के छह हजार से संबंधित प्रक्रिया
🛑 वन विभाग में कुल 413 पद खाली हैं। 1300 पदों पर आयोग ने चयन की प्रक्रिया कर ली है, जबकि 700 का विज्ञापन निकाला जा चुका ने सभी पदों का अधियाचन आयोग को भेज दिया है।
🛑 समाज कल्याण विभाग में जिला समाज कल्याण अधिकारी के 12 पद खाली हैं, जिनका अधियाचन यूपीपीएससी को भेजा जा चुका है।
🛑 रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स कार्यालय में 83 पद रिक्त हैं।
🛑 डॉक्टरों के करीब 6000 पद खाली हैं।
सीएम की समीक्षा : बेसिक शिक्षा विभाग समेत प्रमुख विभागों में रिक्तियों की संख्या pic.twitter.com/H9QlP2CL7V
— बेसिक शिक्षा न्यूज़ ● इन (@basicshiksanews) September 26, 2023