बेसिक शिक्षा विभाग के पैनल अधिवक्ता सूची की वैधता को चुनौती
प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद के पैनल अधिवक्ता सूची की वैधता चुनौती याचिका पर राज्य सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा है।
याचिका की अगली सुनवाई 16 अक्तूबर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी, न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार की खंडपीठ ने पंकज कुमार सिंह और चार अन्य की याचिका पर दिया है।